भिण्ड, 21 मार्च। विश्व हिन्दू परिषद मध्य भारत की भिण्ड इकाई 18 मार्च की रात में रायसेन जिले के चेनपुर, खमरिया क्षेत्र के वनवासी हिन्दू समाज पर जिहादी हमला, जघन्य हत्या काण्ड के विरोध में मप्र के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि जिहादियों पर तत्काल कार्रवाई करने व पीडि़त परिवारों को सहायता प्रदान की जाए। ज्ञापन देने वालों में विहिप के जिला अध्यक्ष रमेश वंसल, जिला मंत्री अशोक सोनी, जिला सह मंत्री जयसिंह ओझा, जिला प्रमुख मनोज सिंह तोमर, नगर मंत्री नवनीत जैन एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।