भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह का गुमार गांव में हुआ स्वागत

भिण्ड, 21 मार्च। मौ नगर आगमन पर अल्प प्रवास पर आए केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह तोमर (रघु भैया) का स्वागत, वंदन, अभिनंदन किया गया। इस दौरान दिलीप सिंह गुर्जर उर्फ गुटाली ने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ग्राम गुमारा में बधाई दी एवं शॉल श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया। इस अवसर पर मौ नगर में भाजपा के लोगों दौरा स्वागत किया गया। गांव गुमार में जिन लोगों ने युवा नेता का सम्मान किया, उनमें दिलीप सिंह गुर्जर, उम्मेद सिंह यादव लुहारपुरा, संजीव, रामकेश, मुकेश, राजकुमार, भमर सिंह, शिशुपाल, रामहेत आदि मौजूद थे।