भिण्ड, 19 मार्च। हिन्दू उत्सव समिति द्वारा सामाजिक समरसता एवं सद्भावना प्रतीक पर्व होली पर चल समारोह का आयोजन किया गया। चल समारोह बद्रीप्रसाद की बगिया हाउसिंग कॉलोनी से प्रारंभ होकर परेड चौराहा, सदर बाजार, बजरिया, किला गेट, हाउसिंग कॉलोनी होते हुए खण्डा रोड पर पारंपरिक फाग के आयोजन के साथ समापन किया गया। चल समारोह में दो साल के लंबे अरसे के बाद जनमानस में होली की प्रति अपार उत्साह उल्लास देखने को मिला, विभिन्न रंगों एवं गुलाल बरसाते हुए डीजे की धुन पर थिरकते हुए युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों के गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति से लोगों के चेहरों पर मुस्कान खेलते हुए शहर को रंगों से सराबोर कर दिया। चल समारोह का शहर में कई स्थानों पर ठंडाई एवं स्वल्पाहार द्वारा स्वागत भी किया गया।