गंभीर हालत में उपचार हेतु ग्वालियर रैफर, सात लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
भिण्ड, 19 मार्च। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत दोनियापुरा में होली के दिन निकली प्रभातफेरी में हुए बच्चों को लेकर हुए मुहवाद पर से आरोपियों एक व्यक्ति को गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर सात आरोपियों के विरुद्ध धारा 307, 147, 148, 149 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मेघसिंह पुत्र नबाब सिंह नरवरिया उम्र 50 साल निवासी ग्राम दोनियापुरा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को होली वाले दिन गांव में सुबह प्रभात फेरी निकली थी, जिसमें बच्चों में विवाद हो गया। इस बात को लेकर आरोपियों और फरियादी के बीच मामूली मुहवाद भी हुआ था। इस रंजिश को लेकर आरोपियों ने एकराय होकर फरियादी को दोपहर में से गांव की मेन रोड पर घेर लिया और गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने मना किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की नीयत से कट्ट से गोली मार दी, जिससे फरियादी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच किसी ग्रामीण ने पुलिस को घटना की सूचना दी, सूचना मिलने पर मौके बल भी मौके पर पहुंच गया और घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया। जहां घायल की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे तत्काल ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपीगण सतीश, सोनू, वलवीर, श्रीकृष्ण, बवलू, नरेन्द्र एवं सुघर सिंह नरवरिया निवासीगण ग्राम दोनियापुरा के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति को गोली लगी है। वह पेशे पटवारी है और गोहद के इलाके तैनात है।