भिण्ड, 19 मार्च। लहार क्षेत्र के कांग्रेस विधायक एवं कांग्रेस के अन्य नेताओं के षड्यंत्रों के चलते भाजपा नेता ने सुरक्षा गार्ड की मांग की है। इस संबंध में भाजपा के दबोह मण्डल अध्यक्ष ने गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भाजपा नेता हृदेश शर्मा को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
भाजपा के दबोह मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र उपाध्याय ने गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि हृदेश कुमार शर्मा पुत्र लक्ष्मी नारायण शर्मा निवासी ग्राम धर्मपुरा विधानसभा क्षेत्र लहार जिला भिण्ड के निवासी होकर भाजपा में पूर्व जिला उपाध्यक्ष युवामोर्चा भिण्ड, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा, जिला कार्यालय मंत्री एवं प्रवक्ता भाजपा भिण्ड के पदों पर रह चुके हैं। वे अनेक वर्षों से विधानसभा क्षेत्र लहार में सक्रिय होकर पार्टी को निष्ठा और समर्पण के साथ मजबूत करने के लिए प्रयत्नशील रहे हैं। भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने भाजपा के वरिष्ठ नेता हृदेश शर्मा को कानूनी संरक्षण देकर सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।