होली पर अवैध शराब सहित आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 18 मार्च। पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत पुलिस ने होली के दिन विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर आधा दर्जन आरोपियों को लगभग साढ़े 18 हजार की अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोरमी थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम माहनढ़ में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखे हुए है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के मकान के पीछे से कच्ची देशी शराब 30 लीटर एवं डेगयीव तमेडो कुल कीमत 10 हजार रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम संदीप भदौरिया पुत्र यशपाल सिंह निवासी ग्राम मानहढ़ बताया है। इसी प्रकार गोहद चौराहा थाना क्षेत्रंतर्गत मुनेश ढाबा के पास गोहद चौराहे से पुलिस ने आरोपी रोहित पुत्र जितेन्द्र जादौन निवासी वार्ड क्र.18 स्टेशन रोड गोहद चौराहा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 क्र्वाटर देशी लाल मसाला शराब कीमत 2200 रुपए की बरामद की है। इसी थाना क्षेत्र में नीरज ढाबा ग्राम बिरखड़ी से पुलिस ने आरोपी आकाश पुत्र छोटेलाल माहौर निवासी नहर मोहल्ला वार्ड क्र.आठ गोहद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी शराब 10 क्वार्टर व नौ क्वार्टर लाल मसाला शराब कीमत 1800 रुपए की बरामद की है। उधर मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत गांधी तिराहा मिहोना से पुलिस ने आरोपी आनंद पुत्र रामबाबू दौहरे निवासी ग्राम मेहराखुर्द थाना रौन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 24 क्र्वाटर देशी प्लेन शराब कीमत 1920 रुपए की बरामद की है। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-भाण्डेर रोड जाटव मोहल्ला पानी की टंकी के पास रौन से पुलिस ने आरोपी प्रंशात पुत्र बहादुर सिंह राजावत निवासी ग्राम मेहदा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी शराब 20 क्वार्टर कीमत 1600 रुपए की बरामद की है। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत समता नगर मालनपुर से पुलिस ने आरोपी छोटेलाल पुत्र हरिलाल वाल्मीक निवासी समता नगर मालनपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी शराब पांच लीटर कीमत एक हजार रुपए की बरामद की है।