निजी स्पोंसरशिप योजना के हितग्राहियों को राशि वितरण

भिण्ड, 16 मार्च। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला भिण्ड अंतर्गत समेकित बाल सरंक्षण योजना के तहत पात्र पाए गए देखरेख एवं सरंक्षण के जरूरतमंद बालकों को निजी स्पोंसरशिप योजना के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चिन्हांकित पात्र बच्चों को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अब्दुल गफ्फार द्वारा राशि दो हजार के चेक प्रदाय कर लाभान्वित किया गया।

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज

भिण्ड। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने बताया कि होली के त्यौहार के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 17 मार्च गुरुवार को शाम पांच बजे कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में संबंधितों से निर्धारित दिनांक व समय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।