नगर को मिला सातवां पायदान
भिण्ड, 14 मार्च। नगर दबोह में स्व्च्छता अभियान के चलते नगरीय प्रशासन कार्यपालन यंत्री ने नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यपालन यंत्री सतेन्द्र सिंह यादव ने वार्ड क्र.आठ में ट्रेचिंग ग्राउण्ड समेत शुलभ कॉम्प्लेक्स, कोंच रोड नाला व अन्य जगहों का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया।
यहां बताना मुनासिब होगा कि बीते कई महिनो से नगर में स्वच्छता अभियान सिर्फ कागजी चल रहा था, जिसका निरीक्षण अधीक्षण यंत्री व कार्यपालन यंत्री द्वारा बीते रोज किया गया था। जिसमें धरातल पर काफी गंदगी पाई गई थी। जिसके चलते अधीक्षण यंत्री ने मौके पर मौजूद नगर परिषद सीएमओ बाबूलाल कुशवाह व सब इंजीनियर हरिप्रताप से नाराजगी जताई थी, तदुपरांत वहीं मौजूद पूर्व सीएमओ एनआर खेंगर को उन्होंने नगर में स्वच्छता अभियान की विशेष जिम्मेदारी सौंपते हुए स्वच्छता नोडल प्रभारी नियुक्त किया था। जिसके बाद से लगातार नगर में स्व्च्छता अभियान जोरों से चलाया जा रहा था, जिसके बाद वास्तविक में धरातल पर स्वच्छता अभियान भी दिखाई देने लगा है। रविवार को कार्यपालन यंत्री ने निरीक्षण के दौरान आम जनता से सफाई को लेकर रिव्यू भी लिए और व्यापारियों से उन्होंने साफ सफाई रखने की भी बात कही। वहीं उन्होंने कुछ ही दिनों में खेंगर को स्वच्छता का प्रभार देने के बाद नगर की बदली हुई स्तिथि के लिए भी खेंगर की तारीफ भी की। वहीं कार्यपालन यंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान दबोह नगर को स्व्च्छता में 10 में से सात नंबर भी दिए हैं।