दंदरौआ धाम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
भिण्ड, 05 मार्च। दंदरौआ धाम में श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज के सानिध्य में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन चल रहा है।
भागवत कथा के छटवें दिन शनिवार को व्यास गद्दी से पं. पवन शास्त्री ने कहा कि मनुष्य को तन, मन, धन तीनों को ईश्वर को समर्पित कर देना चाहिए है, क्योंकि सेवा से तन पवित्र होता है, भजन करने से मन पवित्र होता है और दान करने से धन पवित्र होता है। इसलिए मनुष्य को इन तीनों चीजों को पवित्र करना चाहिए। व्यक्ति को अपने जीवन में सेवा, भजन और दान देना आवश्यक है। व्यक्ति को सिर्फ तीन पग धरती की जरूरत होती है, बच्चा जब जन्म लेता है तो उसके पैरों के तीन पग धरती के बराबर लंबाई ही होती है और जब वह वयस्क हो जाता है तो भी उसके पैर के तीन पग ही धरती चाहिए और जब व्यक्ति की मृत्यु होती है तो भी उसके पैरों के तीन पग धरती में जलता हैं। लेकिन व्यक्ति को सदा त्रिष्णा लगी रहती है।
भाण्डेर विधायक पहुंची दंदरौआ धाम, लिया आशीर्वाद
भाण्डेर विधायक रक्षा संतराम सरौनिया शनिवार को दंदरौआ धाम पहुंची। उन्होंने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया। महंत रामदास महाराज ने विधायक को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर चित्रा शर्मा, पूर्व सरपंच महेश कुमार मिश्रा, संजय मिश्रा ज्योतिषाचार्य श्याम बिहारी दुबे, अंबरीश आचार्य, जलज त्रिपाठी, राजाभैया पाल, नरसी दद्दा, रामवरन पुजारी, थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव सहित अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे।