भिण्ड, 05 मार्च। ईपीएस पेंशनरों को न्यूनतम पेंशन 7500+ मंहगाई भत्ता सहित अन्य बहुप्रतीक्षित मांगों को सरकार द्वारा अतिशीघ्र मंजूर किए जाने के सिलसिले में शहर की बद्रीप्रसाद की बगिया में छह मार्च रविवार को दोपहर तीन बजे एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सात मार्च सोमवार को ग्वालियर के ईपीएफओ मुख्यालय पर होने जा रहे विशाल धरना प्रदर्शन आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। संगठन के जिलाध्यक्ष बीके बौहरे ने बताया कि बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शशिभान सिंह भदौरिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। भिण्ड जिले के सभी अल्प पेंशन धारकों से बैठक में भाग लेने की अपील की गई है।
समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत रहे भगवान दास
गोहद। माहोर ग्वार वैश्य समाज के सपूत भगवानदास माहौर समाज के सच्चे सपूत थे, उन्होंने समाज के उत्थान के लिए सदैव संघर्ष किया। उक्त उदगार भगवान दास माहोर की 113वी जयंती पर व्यक्त किए। जयंती पर माहोर गबारे वैश्य समाज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज के बच्चों को भगवान दास के कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर मथुरा प्रसाद चांडिल, राजेन्द्र गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, प्रवीण लोहिया, नरेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।