ससुराल वालों को फोटो भेजने से सगाई टूटी
आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
भिण्ड, 05 मार्च। जिले के महिला थाने में युवती के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर ब्लेकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 376 (2)(एन), 376(2)(एफ), 354(ग), 294, 506, 509 भादवि, 5एल/6, 5एन/6, 15 पोक्सो एक्ट 66ई, 67, 67, सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी घास मण्डी भिण्ड निवासी अनुसूचति जाति की 18 वर्षीय युवती ने महिला थाने में पहुंच कर अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि उसका सजातिय आरोपी प्रदीप पुत्र प्रेमराज शाक्य उम्र 28 साल निवासी पुरानी घास मण्डी भिण्ड विगत दो जुलाई 2020 से लेकर आज तक फरियादिया के साथ गलत काम करता आ रहा है। आरोपी ने उसके अश्लील फोटो खींच लिए और अब उन फोटो को दिखा कर ब्लेकमैल करता रहै। फरियादिया ने बताया कि उसकी सगाई किसी और जगह हो गई थी, किंतु आरोपी ने फरियादिया ससुराल वालों को उसके अश्लील फोटो भेज दिए। जिससे सगाई टूट गई। आरोपी ने फरियादिया को जान से मारने की धमकी भी दी है।