जनसमस्या से लहार एसडीएम को कराया अवगत

भिण्ड, 03 मार्च। नगर लहार के वार्ड क्र.नौ के निवासियों एडवोकेट संजीव नायक के नेतृत्व में एसडीएम लहार को वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया। नायक ने बताया कि वार्ड में नगर परिषद् द्वारा सफाई व्यवस्था नहीं की जा रही है, वार्डवासी परेशान हैं। हमे आशा है कि स्थानीय प्रशासन शीघ्र ही समस्या का निदान करेगा। इस मौके पर देवेन्द्र सिंह कुशवाह एडवोकेट, सुरेश सिंह परिहार, उपेन्द्र सिंह परिहार, रामबहादुर, वीर परिहार, डीएफसी मायाराम, पंकज, साहब सिंह परिहार, मीरादेवी, डालचंद्र, रामातर शिवहरे, ममता देवी, हाकिम दोहरे, लल्लू, रवि, मोनू, देवेन्द्र परिहार, सोनू परिहार, नारायण सिंह, सुपेन्द्र सिंह परिहार, होमसिंह, राजकुमार, गिरद्वाल आदि उपस्थित रहे।