1105 पलड़ों की कांवड़ रही आकर्षण का केन्द्र

भिण्ड, 01 मार्च। विकास खण्ड के ग्राम सिहुंड़ा में शिवरात्रि को एक ऐसी कांवड़ युवाओं द्वारा भरकर लाई गई, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। यह कांवड़ 1105 पलड़ों की थी तथा इसको लाने के लिए 70 युवक करीब 210 किमी दूर गंगा घाट श्रंृगीरामपुर तक गए थे। कांवर के बारे में गांव के निवासी महंत गंगासिंह, भारत सिंह एवं जनक सिंह कुशवाह ने बताया कि इस कावड़ की लागत 55 हजार रुपए आई तथा इसको श्रृंगीरामपुर से ग्राम सिहुंड़ा तक लाने में 34 घण्टे का समय लगा। इस कांवर में एक समय में 10 व्यक्ति लगते हैं। 34 घण्टे अनवरत चलने के उपरांत यह कांवड़ मंगलवार को सुबह छह बजे ग्राम सिहुंड़ा में पहुंची। इससे पूर्व इस कांवर का जगह-जगह स्वगत किया गया।
लोगों का मानना है कि ऐसी कांवर हमारे क्षेत्र में प्रथम बार लाई गई है। इस कांवड़ को लाने में जनक सिंह कुशवाह, देवेन्द्र सिंह, गौरव सिंह, बल्लू सिंह, अजगर सिंह, भारत सिंह, उपेन्द्र सिंह, बल्लू सिंह, विनोद सिंह, छोटेसिंह, विनोद सिंह, सोनू सिंह, धनराज कल्लू सिंह, देवराज सिंह, गोविन्द सिंह, गोपाल सिंह, भूरेसिंह, लल्लासिंह, किशन सिंह, सूरज सिंह, दीपक सिंह, सोनू सिंह, महेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह चौहान, अजय सिंह, दिनेश सिंह, नारायण सिंह, चक्कू सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।