भिण्ड, 24 फरवरी। लहार में राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.552 जो महाराणा प्रताप चौराहे से श्यामपुरा ग्राम से निकल रहा है के निर्माण में दक्षिण दिशा की तरफ सौ फीट जगह बेतरतीबी ढंग से लिए जाने के संबंध में ग्रामीणों ने संजीव नायक एडवोकेट के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी लहार को ज्ञापन सौंपा। इस पर अनुविभागीय अधिकारी लहार द्वारा ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं होने देने व मामले को संज्ञान में लेने की बात कही।

ज्ञापन देने वालों में रविन्द्र, नरोत्तम सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, संजीव गुप्ता, रामनारायण, वीरसिंह, सत्यनारायण, प्रेमसिंह, शिवराम, बलवीर, मेहरवान सिंह, बिठोले, रामसहाय, जगदीश, रामजीलाल, मुलु, कमल सिंह, हरनारायण, रामस्वरूप, रामलखन, नरेन्द्र, प्रमोद, संजीव शर्मा, ममता, मुन्नीदेवी, फूलनदेवी, उत्तम, देवेन्द्र कुशवाह, रामलखन, ईश्वरकली, पन्नालाल, अशोक शिवहरे, शीतला शिवहरे, भगवती, फिरंगी सिंह, वीपी सिंह, रविशंकर, गोविन्द, रघुवर, दीनानाथ, मनोज, राधेश्याम, अजय सिंह, सुरजा देवी, रामनरेश, रामकिशोर, रामशरण, ब्रजेश वर्मा, राजेश रजक, अजय, गणपत, शिवनारायण, कल्याण, बंटी, टिल्लूराम, रामसिंह, रामदास, गुपाल, कारन सिंह, फुसु कुशवाह, रामजीलाल, लोकसिंह, सरनाम सिंह, लज्जाराम, पूरन, बासुदेव, अर्जुन सिंह, जगन्नाथ, संतराम, गुरुदयाल, प्रमोद कुमार, रमेश बुधोलिया, सुरेश, रवि, चरण सिंह, धर्मेन्द्र, अनीता, मुन्नालाल, अनिल कुशवाह आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे।







