भिण्ड, 22 फरवरी। फूफ थाना क्षेत्र के ग्राम पुरहेतन पुरा में युवक ने अपनी ही बुआ की देवरानी की लड़की की कट्टे से गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय मोनू दुबे पुत्र शिवराज दुबे निवासी पछिया अपनी बुआ के यहां ग्राम पुरहेतन पुरा में पिछले दो से तीन वर्ष से आना जाना था। उसी दौरान उसका पिछले एक वर्ष से अपनी ही बुआ की देवरानी की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इन सभी के बीच मंगलवार लगभग तीन बजे जब घर के ज्यादातर सदस्य गांव में ही चल रही भागवत सुनने गए थे। इसी बीच अज्ञात कारणों से युवक ने छत पर सीढिय़ो के पास खड़ी लड़की को छाती पर कट्टे से गोली मार दी एवं अपने भी सर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। लड़की की सांसे चलने पर परिजन लड़की को भिण्ड अस्पताल ले गए, जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर लड़के की डेडबॉडी के पास पड़े कट्टे और राउण्ड को बरामद कर जांच शुरू कर दी है। मामले को अभी संदिग्ध बताया गया।