जिले के नगरीय निकायों मे भी आयोजित होंगे कार्यक्रम
भिण्ड, 22 फरवरी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र मिंटो हॉल भोपाल से लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन तीन बजे से किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास शहरी अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को कार्य की प्रगति के आधार पर देय किश्तों प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का सिंगल क्लिक द्वारा वितरण के साथ ही भूमिपूजन एवं गृह प्रवेश कराया जाएगा। कार्यक्रम मे स्थानीय जनप्रतिनिधि, मंत्रीगण, सांसद, विधायक, नगर पालिका के अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की उपस्थिति मे कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा व सुना जा सकेगा। भिण्ड जिले के नगरीय निकायों मे भी भूमिभूजन, गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नगर परिषद मेहगांव अंतर्गत इस अवसर मुख्यमंत्री द्वारा एक हितग्राही से संवाद किया जएगा।
15 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत
भिण्ड। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेशानुसार कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड एवं नायब तहसीलदार ऊमरी के प्रतिवेदन पर से मोनू उर्फ राघवेन्द्र जाटव पुत्र आशाराम निवासी ग्राम जखमौली तहसील भिण्ड की सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो जाने पर उनके वैद्य वारिस पिता आशाराम जाटव को 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।