नेयुके द्वारा बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 24 जनवरी। नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड द्वारा सक्षम युवा मण्डल के सहयोग से राष्ट्रीय स्वयं सेविका सपना परमार, ब्लॉक अटेर द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सहायक शिक्षक कल्पना सिकरवार, विशिष्ट अतिथि दीपाली भदौरिया कार्यकर्ता स्वच्छ भारत मिशन उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योति तोमर सचिव सीएलएफ एवं संचालन एनवाईव्ही सपना परमार ने किया गया। इस अवसर पर सक्षम युवा मण्डल के कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का स्वागत कर हुआ।
सभी बालिकाओं को आज के दिन को क्यों मनाते है और इसकी क्या महत्व है इस दिन का, इससे अवगत कराया गया। 24 जनवरी के दिन पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में याद किया जाता है। इस दिन इन्दिरा गांधी ने पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार सम्हाला था, इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है।
मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना सिकरवार ने बच्चों को जीवन में निरंतर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि दीपाली भदौरिया ने बच्चों को समझाया कि जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करो और उस ओर प्रयास करो। कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति तोमन ने कहा कि बालिकाओं को अच्छे अवसर प्रदान किए जाएं तो वो भी देश का नाम विभिन्न क्षेत्र में रोशन कर सकती है। सक्षम युवा मण्डल के कोषाध्यक्ष जितेन्द सिंह ने कहा कि बालिकाओं को अवसर प्रदान किए जाए तो वो दिन दूर नहीं जब देश के हर विभाग में सर्वोच्च पद पर बालिकाओं के अधिकार होगा। इसी अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में एनवाईव्ही सपना परमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।







