हत्या के प्रयास के मामले का फरार इनामी आरोपी दबोचा

भिण्ड, 24 जनवरी। जिले में चलाए जा रहे फरार इनामी आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के अपराध में फरार चल रहे तीन हजार का इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि फरार आरोपी कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। पुलिस बल ने मुखबिर के बताए हुए स्थान से घेराबंदी कर आरोपी दिनेश उर्फ डीके पुत्र रामसहाय कुशवाह निवासी वाटर वक्र्स को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी थाना कोतवाली के अपराध क्र.514/21 धारा 307, 323, 294, 34 भादंवि में फरार चल रहा था।