भिण्ड, 22 जनवरी। शहर के स्वतंत्र नगर में बनाई गई जहरीली शराब रतनूपुरा गांव में एक कुएं से जब्त की गई। जब पुलिस ने एक आरोपी को दबोचकर उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर इस मामले का खुलासा हुआ।
बताया गया है कि शराब तो भिण्ड शहर के स्वतंत्र नगर में बनाई जा रही थी लेकिन निर्माण उपरांत उसे रतनूपुरा गांव में अवैध विक्रय के लिए रखवा दिया गया था। जब शराब पैक करने वाले दो सगे भाईयों की वही शराब पीने से मौत हो गई तो उस शराब के क्वार्टरों को रतनुपुरा गांव के एक कुएं में डलवा दिया गया और उस पर मिट्टी आदि डालकर दफना दी गई। लेकिन जानकारी के बाद पुलिस जहरीली शराब की बरामदगी के लिए कुएं की मिट्टी निकलवाने की मशक्कत की। गुरुवार को दिनभर पुलिसकर्मियों ने मजदूरों की मदद से कुएं से मिट्टी निकाली, लेकिन मिट्टी ज्यादा होने के चलते शाम को काम रोकना पड़ा और अगले दिन यानी शुक्रवार को फिर मिट्टी निकालने का काम शुरू कराया गया। तब कहीं जाकर शराब की बरामदगी की जा सकी।
यहां बता दें कि भिण्ड के रतनुपूरा में शराब बनाने के बाद मृतक अपने साथ शराब के 12 क्वार्टर ले गए थे और वही शराब पीकर चारों की मौत हुई थी। दरअसल इंदुर्खी गांव में जहरीली शराब पीने से चार मौतों के बाद पुलिस ने महावीर गंज निवासी आशीष सिरोठिया और स्वतंत्र नगर निवासी धर्म सिंह बघेल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब से चार लोगों की मौत होने के बाद वो रतनपुरा क्षेत्र में स्थित एक गहरे कुएं में अवैध शराब को 28 पेटियों में भरकर डाल दिया है और उसके ऊपर दो ट्रॉली मिट्टी डाल दी थी।