भाजपा की बूथ विस्तारक कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 20 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी गोहद विधानसभा की बूथ विस्तारक कार्यशाला का आयोजन न्यू मिलन वाटिका में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, चंबल संभाग प्रभारी व मेहदपुर विधायक बहादुर सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसिमिति सदस्य व विधानसभा प्रभारी विवेक जोशी एवं अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन ने की। कार्यक्रम का संचलन महामंत्री आशीष शर्मा व आभार मण्डल उपाध्यक्ष संतोष राठौर ने किया।


कार्यशाला में मुख्य अतिथि ने मेहदपुर विधायक बहादुर सिंह चौहान कहा कि भाजपा ने बूथ को मजबूत करने के लिए जो विस्तारक निकाले हैं, उनको आईटी विस्तारक के साथ पार्टी द्वारा किए गए कार्य को अतिशीघ्र संपन्न करना है, जिससे कि हमारा शक्ति केन्द्र मजबूत हो सके। जिसके लिए भाजपा का नारा ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ यथार्त हो सके। बूथों पर कार्य को बढ़ाने के लिए भाजपा ने नगर केन्द्र व ग्राम केन्द्र पर विस्तारक निकाले हैं, जो मण्डल विस्तारक के साथ मिलकर काम करेंगे।
कार्यशाला में रवि शर्मा, दीपक तोमर, देवेन्द्र गौड़, गोपाल कुशवाह, चन्द्रशेखर शर्मा, मेहताब सिंह गुर्जर, कमल सिंह तोमर, सज्जन सिंह यादव, विनोद माहोर, प्रमोद कामत, राजेश नागर, रवि गुर्जर, राकेश गौड़, सौरभ पांडेय, जवान सिंह गुर्जर, दशरथ घुरैया, पिंकी सगर, धर्मेन्द्र गुर्जर, कौशल भटेले, प्रदीप भरद्वाज, रिंकू भटेले, जुगल सोनी, विक्रम शर्मा, सुरेन्द्र गौड़, राजकुमार तोमर, अमृतलाल माहोर, धु्रव बोहरे, मयंक कांकर, भुसेवक शर्मा, हरिओम भटेले, रामप्रसाद कुशवाह, संतोष प्रजापति, भीकम कौशल, रामसिया जाटव, लाखन सिंह गुर्जर, दिनेश धनेलिया के साथ नगर व ग्राम केन्द्र के विस्तारक, आईटी विस्तारक व प्रबंधक उपस्थित रहे।