आबकारी विभाग एक दिन में पांच जगह से पकड़ी अवैध शराब

भिण्ड, 20 जनवरी। कलेक्टर भिण्ड सतीश कुमार एस के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी भिण्ड श्रीमती बसंती भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विक्रय, निर्माण, परिवहन, धारण के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के दौरान आबकारी वृत्त भिण्ड क्र.एक के अंतर्गत ग्राम किशन की गढिय़ा से आरोपी अनिल सिंह भदौरिया के कब्जे से 17 पाव देशी मदिरा प्लेन के जब्त किए।
उधर भिण्ड शहर में मेला ग्राउण्ड पंप हाऊस के पास से आरोपी जमील खान के कब्जे से 20 पाव देशी मदिरा प्लेन के जब्त किए। शहर के सुंदरपुरा से आरोपी सुभाष कोरी के कब्जे से 14 पाव देशी मदिरा प्लेन के जब्त किए गए। इसी क्रम में वृत्त मेहगांव में ग्राम कुटरौली में आरोपी आलोक सिंह के कब्जे से 17 पाव देशी मदिरा प्लेन के बरामद किए। एक अन्य प्रकरण में पोरसा रोड गोरमी से आरोपी के कब्जे से 14 पाव देशी मदिरा प्लेन के जब्त किए। इस प्रकार पांचों आरोपियों के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्रवाई में जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 6100 रुपए लगभग है।