भिण्ड, 12 जनवरी। एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में स्वामी विवेकानंद कॅारियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा मप्र शासन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय रोजगार दिवस व उद्यमिता शिविर का सफल अयोजन किया गया गया। इसमें रिलायंस फाइनेंस, एसबीआई फाईनेंस, श्रीराम फाईनेंस, दीनदयाल उपाध्याय क्षेत्रीय ग्रामीण रोजगार योजना आदि कंपनियों ने भाग लिया और लगभग 200 छात्र व छात्राओं का पंजीयन किया गया। इस दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आज
भिण्ड। 25 जनवरी को 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाना है। इसी उपलक्ष्य में जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयीन स्तर के विद्यार्थियों की एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाना है।
इसमें निबंध का विषय-मतदान की अनिवार्यता, है तथा जिसकी शब्द सीमा दो हजार है। उक्त प्रतियोगिता में जिले स्तर पर प्राप्त सभी प्रविष्टियों में से तीन प्रविष्टियों का चयन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रम में जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा एवं चयनित छात्रों का राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता का महाविद्यालय स्तर पर आयोजन 13 जनवरी को किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का जिला स्तर पर आयोजन शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में 15 जनवरी को सुबह 11 बजे किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी अपने महाविद्यालय में संपर्क करें। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी आरए शर्मा प्राध्यापक, शासकीय एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड को बनाया गया है।