भिण्ड, 11 जनवरी। जिले के मौ कस्बा के निकट ग्राम देहगांव में कॉमरेड चाचा रामसेवक श्रीवास को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा का आयोजन 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।
जानकारी देते हुए माक्र्सवादी कम्युनिस्ट के नेता राजेश शर्मा ने बताया कि कॉमरेड चाचा रामसेवक श्रीवास का निधन 30 दिसंबर को हो गया था। इससे पूर्व नौ दिसंबर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला देवी का निधन हो गया था। कॉमरेड चाचा दो दशकों से किसानों, मजदूरों, मेहनतकशों के बीच शोषण के खिलाफ संघर्ष करते रहे। स्व. कॉमरेड चाचा की श्रृद्धांजलि सभा में रामविलास गोस्वामी सीटू प्रदेशाध्यक्ष, कॉमरेड देवेन्द्र सिंह चौहान माकपा माले, विधायक मेवाराम जाटव, जिला पंचायत अध्यक्षरामनारायण हिण्डोलिया, राकेश यादव सपा, लोधी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवर सिंह नरवरिया, पूर्व जेल संदर्शक जिला अध्यक्ष सेन समाज कल्लू भैया, प्रसिद्ध कवि महेन्द्र मिहोनवी सहित अनेक लोग शिरकत करेंगे।