शा. महाविद्यालय मौ में वैक्सीनशन का शत-प्रतिशत कार्य संपन्न

भिण्ड, 06 जनवरी। 15 से 18 वर्ष के कोशोरों को कोविड-19 का टीका लगाए जाने वाले अभियान के तहत गुरुवार को शा. बालक उमावि मौ के परिसर में वैक्सीनशन का शत-प्रतिशत कार्य शा. महाविद्यालय मौ के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य प्रो. डॉ. रविकांत द्विवेदी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। महाविद्यालय मौ के वैक्सीनशन नोडल अधिकारी प्रो. हरिशंकर सिंह कंसाना ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के छात्रों का शत-प्रतिशत वैक्सीनशन संपन्न हुआ। महाविद्यालय के सदस्य डॉ. पियूष शर्मा, डॉ. अमित दुबे, प्रो. देशराज सिंह ने छात्रों को वैक्सीनशन के प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविकांत द्विवेदी ने इस कार्य की सफलता के लिए महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्रों को बधाई दी है। टीकाकरण की शुरुआत शा. बालक उमावि मौ के परिसर में प्राचार्य तोमर के सानिध्य में आयोजत कार्यक्रम के साथ की गई है। सबसे अच्छी बात बच्चों में उत्साह दिखाई दिया, स्वयं पालक बच्चों को टीका लगवाने के लिए केन्द्रों पर पहुंचे।