भिण्ड, 02 जनवरी। शिक्षा विकास के सभी दरबाजे खोलती है, जिस समाज में बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, उस समाज की तरक्की कभी नहीं होती। शिक्षा का विकास हो, इस हेतु अपने ग्राम आलमपुरा में युवा समाजसेवी एवं शिक्षक जयपाल नरवरिया ने बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरण की। इस पुनीत कार्य को मूर्त रूप देने के लिए शिक्षक जयपाल सिंह को उनके गांव वालों एवं मित्रों ने बधाई दी और कहा कि विजय पाल सिंह भले ही ग्वालियर रहते हैं, लेकिन फिर भी अपने गांव के बच्चे पढ़े और आगे बढ़ें, यह उनकी बहुत अच्छी सोच है। उनकी बिटिया भी एमबीबीएस कर रही है एवं एक बेटा इंजीनियरिंग कर रहा है, इसलिए वह शिक्षा की कीमत को पहचानते हैं। समाजसेवी नरवरिया को यह पुनीत कार्य करने के लिए उनके मित्रगण सत्यभान सिंह नरवरिया, डॉ. जितेन्द्र सिंह नरवरिया, सुभाष थापक, भीष्म प्रताप सिंह भदौरिया, डॉ. कमल भदौरिया, देवेन्द्र नरवरिया, रघुनाथ नरवरिया, जहान सिंह नरवरिया, अरविंद सिंह नरवरिया आदि ने बधाई दी है।