15 से 18 वर्षीय किशोर वैक्सीन के शुभारंभ में होंगी शामिल, भाजपा कार्यकर्ताओं से निजी निवास पर करेंगी मुलाकात
भिण्ड, 02 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत तीन जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर भिण्ड आएंगी।
भाजपा मीडिया सेंटर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद श्रीमती संध्या राय तीन जनवरी को शा. उमावि क्र.एक में आयोजित 15 से 18 वर्ष के युवाओं को किशोर वैक्सीन अभियान के शुभारंभ में शामिल होंगी। दोपहर एक बजे भिण्ड शहर के शोकाकुल परिवारों के बीच पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी और निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगी। सांसद श्रीमती राय अपने निजी निवास चंबल कॉलोनी इटावा रोड भिण्ड में शाम चार से पांच बजे तक आम जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनसे रूबरू होंगी और समस्याओं को सुनेंगे। सात बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।