सर्वे के दौरान पुलिस लाइन के तीन आवासों में मिला लार्वा

भिण्ड, 30 दिसम्बर। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा व जिला मलेरिया टीम द्वारा गुरुवार को पुलिस लाइन परिसर में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए व एंटी लार्वा सर्वे कार्य किया गया। जिसके उपरांत दो क्वार्टरों में तीन कंटेनरों में लार्वा मिला, जिसमें टेमोफास दवा डालकर लार्वा को नष्ट कर खाली कराया गया व 55 क्वाटरों में लार्वा सर्वे कार्य किया गया। यह सर्वे कार्य मलेरिया टीम के कर्मचारी नीरज त्यागी, उदयवीर सिंह, रामप्रकाश गोयल, रघुराज सिंह बघेल द्वारा किया गया।