जीवन में प्लॉग रन को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं : कलेक्टर

स्वच्छता संस्कार का हिस्सा है, जो इंसान को बेहतर बनाता है : एसपी

भिण्ड, 25 दिसम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान की उपस्थिति में स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव अंतर्गत प्लॉग रन का आयोजन जिला चिकित्सालय से प्रारंभ कर नगर पालिका परिषद भिण्ड तक प्लॉगिंग की गई। इसके तहत सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया और अधिकारियों एवं प्रतिभागियों द्वारा आस पास के जगहों से एकल उपयोग प्लास्टिक का संग्रह किया गया। साथ ही इस अवसर पर उपस्थित लोगों को नगरपालिका परिषद भिण्ड में स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा, नगर पालिका भिण्ड सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे सुबह और शाम के समय टहलते और जॉगिंग करते समय पार्कों, बगीचों, फुटपाथों, गलियों और आसपास के इलाकों से कूड़े को उठाने की आदत को अपनाए और यह सुनिश्चित करें कि वह कूड़ा पास के किसी कूड़ेदान में डाला जाए। न तो इधर उधर कहीं भी कूड़ा फेंके और न ही फैलाएं साथ ही किसी और को भी ऐसा न करने दें और अपने जीवन में प्लॉग-रन को दैनिक दिनचर्या का एक हिस्सा बनाएं, जिससे इस आदत को दूसरों के लिए एक उदाहरण के रूप में स्थापित किया जा सके। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने यह दायित्व-बोध करवाया कि हम दूसरों के लिए गंदगी नहीं फैलाएं और खुद जो गंदगी करें उसकी सफाई भी स्वयं करें। स्वच्छता संस्कार का हिस्सा है, जो इंसान को बेहतर बनाता है। जिस प्रकार हम अपने घर में साफ सफाई रखते हैं उसी प्रकार हम सबको सार्वजनिक स्थलों को भी अपना समझकर उसकी साफ-सफाई एवं देखभाल पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। स्वच्छता की दिशा में आने वाले समय में शहर में परिवर्तन देखने को मिलेगा।