भिण्ड, 22 दिसम्बर। मप्र ओबीसी वर्ग के आह्वान पर प्रदेशभर में सभी जिलों में बुधवार कांग्रेस के विरुद्ध धरना प्रदर्शन हुए, ओबीसी वर्ग 51 प्रतिशत आबादी के साथ खिलवाड़ कर रही है, इसके आने वाले समय में गंभीर परिणाम उठाने होंगे। आज मण्डल के ग्राम रूपाबाई ओबीसी महासभा के लोगों की बैठक हुई, इस बैठक में ओबीसी वर्ग के बारे में नीतियां तैयार की गई। मप्र सरकार ओबीसी वर्ग के साथ खड़ी है। बैठक में सभी मण्डल के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी लोगों से अनुरोध किया गया कि अब समय आ गया है ओबीसी को जागृत होने का। बैठक में पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा हरनारायण कुशवाह, लल्लूराम कुशवाहा, रामनरेश कुशवाहा, सरपंच रामवीर सिंह, अशोक सिंह, मुन्नासिंह, कोकसिंह कुशवाह, रवि यादव आदि मौजूद रहे।