भिण्ड, 19 दिसम्बर। मौ थाना क्षेत्र स्थित दंदरौआ धाम स्थित मन्दिर परिसर में अज्ञात चोर ने एक महिला के गले से चेन पार कर दी। मन्दिर में भीड़भाड़ होने के कारण उसे इस बात की जानकारी बाद में लगी।
जानकारी के मुताबिक अतुल शर्मा पुत्र शिवशंकर शर्मा निवासी शताब्दी पुरम ग्वालियर ने मौ थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि वह विगत दिवस अपनी मां को लेकर दंदरौआ धाम मन्दिर गया था। वहां किसी अज्ञात चोर ने उसकी मां के गले से सोने की चेन उड़ा दी। मन्दिर से बाहर निकलने पर देखा तो उसके गले की चेन गायब थी। पुलिस ने जांच उपरांत रविवार को अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।