ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन आज

भिण्ड, 19 दिसम्बर। ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी एसके बादल ने बताया कि राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसंबर के उपलक्ष्य में ऊर्जा समरता अभियान को जिले स्तर पर कियान्वित किया जा रहा है। इस अभियान में ज्यादा ज्यादा लोगों को जोडऩा है तथा शिक्षण संस्थाओं में ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन विषय पर वाद विवाद, चित्रकला, जिंगल आदि प्रतियोगिता 20 दिसंबर को शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में आयोजन किया जा रहा है। इसमें इच्छुक छात्र-छात्राएं एवं युवा भाग लेना चाहें वे कार्यालय के दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी को पुरस्कार स्वरूप ऊर्जा दक्ष उपकरण जैसे एलइडी बल्व, ट्यूबलाइट, पंखे आदि प्रदान किया जाएगा।