सर्वोदय संत लल्लू दद्दा जनसेवा समिति की बैठक आयोजित
भिण्ड, 24 जून। सर्वोदय संत लल्लू दद्दा जनसेवा समिति की कार्यकारिणी की बैठक सर्वोदय आश्रम हमीरापुरा में श्रीनारायण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के आरंभ में सर्वधर्म प्रार्थना की गई तत्पश्चात संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने पिछली कार्रवाई पढ़कर सुनाई, जिसकी पुष्टि की गइ। विगत माह में किए गए कार्य-ग्राम रमा में पौधारोपण, क्षेत्र में कोविड-19 पर जागरुकता एवं मास्क वितरण, सुरक्षा पैड़ वितरण, बाल श्रम उन्मूलन हेतु सीएसीएल नेटवर्क से जुड़कर किए गए प्रयासों की जानकारी दी गई।
बैठक में आगामी कार्ययोजना तैयार की गई, जिसमें जुलाई माह के दौरान कोषण माता मन्दिर एवं बौरेश्वर धाम परिसर में पौधारोपण करवाने का निर्णय लिया गया। कोविड को ध्यान में रखते हुए निर्धन बच्चों की पढ़ाई में सहयोग, जैविक खेती को बढ़ावा देने, शिक्षा, स्वास्थ्य में सुधार लाने हेतु सहयोग करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा संस्था के पूर्व अध्यक्ष तेजनारायण दैपुरिया व संरक्षक सदस्य राजेन्द्र भाई इलाहाबाद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में श्रीनारायण शर्मा, मायाराम शर्मा, रामदत्त शर्मा, सुभाष बौहरे, अंगद सिंह, मोहर सिंह, राघवेन्द्र सिंह, कप्तान सिंह यादव, संदीप यादव, विनोद सिंह, रिपुदमन सिंह, राजबहादुर यादव आदि लोग मौजूद रहे।