भदाकुर के दिव्यांग क्रिकेटर का मप्र की दिव्यांग टीम में हुआ चयन

भिण्ड, 14 दिसम्बर। बीसीसीआई की सालाना बैठक में ब्लाइंड क्रिकेट, दिव्यांग क्रिकेट और व्हीलचेयर क्रिकेट, डीप क्रिकेट इन चारों के लिए डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कमेटी के गठन का फैसला लिया है। स्थानीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी गोविन्द भदौरिया ने बताया कि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने यह ऐतिहासिक निर्णय लिया, जिससे सभी खिलाडिय़ों में खुशी का माहौल है, दिव्यांगों के लिए एक अलग कमेटी बनाने से उन सभी दिव्यांग क्रिकेट खिलाडिय़ों का भविष्य अब सुनहरा होगा और दिव्यांग क्रिकेट को नए पंख लगेंगे।
इधर भिण्ड जिले के फूफ कस्बे में भदाकुर गांव के गोविन्द भदौरिया का चयन 17, 18, 19 दिसंबर को सतना में आयोजित राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मप्र टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में हुआ। गोविन्द भदौरिया ने बताया कि वह पिछले चार सालों से मप्र की दिव्यांग क्रिकेट टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने लखनऊ, रांची, हैदराबाद, वाराणसी, बड़ोदरा, ग्वालियर, छतरपुर, चंडीगढ़, आसाम इन सभी जगह अपने खेल का जौहर दिखा चुके हैं, दो बार सेंट्रल जोन में भी खेल चुके हैं। मप्र की दिव्यांग क्रिकेट टीम में चयन होने पर सभी मित्रों ने शुभकामनाएं दी हैं।