कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक संपन्न

भिण्ड, 15 दिसम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें सीईओ जिला पंचायत जेके जैन सहित अन्य विभागों एवं बैंक के मैनेजर उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक में वित्तीय समावेशन की प्रगति पर समीक्षा की उन्होंने एनआरएलएम अंतर्गत स्वरोजगार योजनाओं, उद्योग विभाग, एक जिला एक उत्पाद, खादी ग्रामोद्योग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में वितरण की स्थिति की समीक्षा कर संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बैंकों के अधिकारियों को प्रकरण को शीघ्र स्वीकृत कर वितरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभागों एवं बैंकों के मध्य समन्वय रख कार्य कर विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ दिलाकर शासन की मंशानुसार कार्य करें। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के संबंध में भी चर्चा कर भिण्ड जिले में योजना के कव्हरेज के बारे में जानकारी प्राप्त की।