भिण्ड, 15 दिसम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा संबंधित कार्यों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। उक्त कार्य हेतु विकास खण्ड स्तरीय रिटर्निंग ऑफीसर से संपर्क कर मतदान केन्द्रवार/ जनपद पंचायत क्षेत्रवार मतगणना परिणाम प्राप्त किए जाए तथा परिणामों का सारणीकरण जिला पंचायत सदस्य के वार्डवार संकलित कर तैयार किया जाए।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि उक्त कार्य हेतु नोडल अधिकारी सांख्यकी डाटा के संकलन में अनुभवी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा सकेंगे। सारणीकरण उपरांत परिणाम पत्रक तैयार किया जाना एवं निर्वाचित अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र तैयार किए जाने के लिए नोडल अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
जिले के संबंधित थानों में शस्त्र 18 तक होंगे जमा
भिण्ड। जिला दण्डाधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 की घोषणा के उपरांत कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन शांतिपूर्ण कराए जाने की दृष्टि से जिला भिण्ड अंतर्गत समस्त शस्त्र लाईसेंस निलंबित कर संबंधित थानो में 18 दिसंबर तक जमा कराएं। जिला दण्डाधिकारी ने कहा है कि नियत दिनांक तक लाईसेंसी शस्त्र धारकों द्वारा शस्त्र संबंधित थानों में जमा न कराए जाने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।