मेहगांव के युवाओं ने देश के शहीद जवानों को दी श्रृद्धांजलि

भिण्ड, 10 दिसम्बर। शहर के युवाओं ने आठ दिसंबर को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के 13 जवानों जिनमे देश की तीनों सेनाओं के प्रमुख अध्यक्ष जनरल विपिन रावत के साथ उनकी पत्नी एवं 13 अन्य जवानों ने जान गवाई थी। इस दुर्घटना में शहीद हुए जवानों को युवाओं ने स्वामी विवेकानंद प्रतिमा स्थल पर दीप प्रज्ज्वलित कर श्रृद्धांजलि अर्पित कर उनकी देशभक्ति को सलाम किया।
इस दौरान युवाओं ने कहा कि विपिन रावत ने अपने 43 साल की देश सेवा में वर्दी के साथ ही जिए थे और वर्दी के साथ ही ऑन ड्यूटी शहीद हुए है। देश सभी शहीद जवानों की बहादुरी और उनके त्याग को सदैव याद रखेगा। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, संघ, भाजयुमो आदि संगठनों के आधा सैकड़ा युवा उपस्थित रहे।