सेव द चिल्ड्रन संस्था मोडलेज इंटर नेशनल ने गोहद अस्पताल को उपलब्ध कराए सात कंसनटेटर

भिण्ड, 23 जून। सेव द चिल्ड्रन संस्था मोडलेज इंटर नेशनल संस्था द्वारा गोहद अस्पताल को सात ऑक्सीजन कंसनटेटर उपलब्ध कराए हैं। संस्था के पदाधिकारियों को यह कंसनटेटर आज एसडीएम की उपस्थित में बीएमओ गोहद सौंपे।
सेव द चिल्ड्रन के कंलटेंट प्रोजेक्ट कोडिनेटर देव राजपूत ने ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर कि संभावना को देखते हुए इस आपदा के समय में सेव द चिल्ड्रन संस्था मोडलेज इंटर नेशनल के सहयोग से गोहद अस्पताल में संस्था द्वारा सात ऑक्सीजन कंसनटेटर 10 लीटर क्षमता के एसडीएम शुभम् शर्मा एवं बीएमओ डॉ. आलोक शर्मा को भेंट किए हैं। एक ऑक्सीजन कंसनटेटर की कीमत एक लाख आठ हजार रुपए है। एसडीएम शुभम शर्मा ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर मोडलेज इंटरनेशनल के राजीव बाष्र्णेय, अमित भार्गव, अनुज शर्मा आदि उपस्थिति थे।