भिण्ड, 23 जून। जिला कांग्रेस महामंत्री भिण्ड, आईटी सेल के प्रदेश महामंत्री विवेक पचौरी बंटी को ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय संगठन का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है।
पचौरी के मनोनयन पर पार्टी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं बधाई दी। इसमें पूर्व विधायक अटेर हेमंत कटारे, पूर्वमंत्री चौ. राकेश सिंह, डॉ. हरविलाश शर्मा, डॉ. राधेश्याम शर्मा, डॉ. रमेश दुबे, संजीव कांकर, बाबा भगवानदास सेंथिया, वैद्य अनिल भारद्वाज, रामकिशोर भारद्वाज, डॉ. राकेश पाठक, दीपक बंटी शर्मा, संदीप मिश्रा, राहुल थापक, राहुल कटारे, गिर्राज पुरोहित, सूरज शर्मा, आरिफ खान, मोहित भदौरिया, राजमणि शर्मा, मनीष विजयवंशी, टंटी राजावत, दिनेश शर्मा, संजय महेन्द्रा आदि शामिल हैं।