भिण्ड, 23 जून। मानवता ग्रुप द्वारा बुधवार को झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले बच्चों को नाश्ता कराया गया। स्वल्पहार पाकर बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे। बुधवार की सुबह मानवता ग्रुप के सदस्या बबलू सिंधी, तिलक सिंह भदौरिया, तान्या राजावत, अरुचि राजावत, वंदना जैन, वर्षा चौधरी, छाया जामोर, खुशी जैन झुग्गी बस्ती में पहुंचे और वहां मौजूद बच्चों को नाश्ता कराया गया।