कार्रवाई हेतु छात्रों ने थाना प्रभारी को जिला शिक्षा अधिकारी व कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
फूफ/भिण्ड, 04 दिसम्बर। शनिवार को जिले में होने वाले सरकारी स्कूलों में कक्षा 12वीं के गणित का पेपर एक दिन पहले ही फूफ से एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया गया। जिसकी जानकारी चलने पर जब इसकी खोजबीन की गई तो यह फूफ के ही किसी शिक्षक द्वारा अपलोड करने की साजिश पता चली है।
इसको लेकर जब शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूफ के परीक्षा प्रबंधक से बात की गई तो उनके द्वारा इसके बारे में कोई जानकारी ना होने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि जिस किसी के द्वारा यह पेपर लीक किया गया हो उसकी जांच कर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है जिस यूट्यूब चैनल पर जिसके द्वारा पेपर अपलोड किया गया है उस शिक्षक के पिता शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूफ में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। इसी के मद्देनजर कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं ने पेपर लीक करने वाले लोगों पर कार्रवाई करवाने हेतु फूफ थाना प्रभारी को भिण्ड जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है।