भिण्ड, 04 दिसम्बर। गोरमी सर्किल के ग्राम मानहड़ में मप्र सरकार में राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने निर्धन वर्ग के जरूरतमंद एक दर्जन से ज्यादा परिवारों को बीपीएल कार्ड वितरित किए।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि कार्ड की मदद से इन परिवारों को सभी सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ सुगमता से मिलने लगेगा। मप्र की शिवराज सरकार एवं केन्द्र की मोदी सरकार गांव गरीब की उन्नति के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं, इससे गरीब व्यक्ति के जीवन स्तर को भी ऊपर उठाया जा सके। हमारी सरकार अंत्योदय केे मूल मंत्र पर काम करती है। इस अवसर पर सरपंच सावित्री देवी, भाजपा नेता रज्जन सिंह भदौरिया, सतेन्द्र भदौरिया, राजेश भदौरिया, संजू सिंह भदौरिया, मुकेश भदौरिया, शैलेन्द्र भदौरिया आदि उपस्थित थे।