भिण्ड, 08 नवम्बर। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत पिपाहड़ी गांव के पास एक युवक के साथ मारपीट एवं लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार है।
जानकारी के अनुसार गत दो नवंबर को फरियादी मनोज पुत्र रामप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम पिपहाड़ी हाल निवास वार्ड क्र.18 जैन मन्दिर वाली गली गोहद चौराहा ने पुलिस को बताया था कि एक नवंबर को शाम 7.50 बजे गोहद चौराहा से मोटर साइकिल से अपनी पत्नी सरला देवी व बच्ची लक्ष्मी को साथ लेकर अपने गांव पिपाहड़ी जा रहा था, जैसे ही पिपाहड़ी के पास पहुंचा तभी गांव से पहले मुन्नालाल शर्मा के खेत के पास तीन अज्ञात बाइक सवारों ने मेरी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी। जिससे मेरी मोटर साइकिल का संतुलन बिगड़ गया और मैं पत्नी व बच्ची के साथ रोड पर गिर गया। अज्ञात लोगों में से एक व्यक्ति ने कट्टे से हवाई फायर किया और धमकी देते हुए पत्नी का गले से सोने का मंगलसूत्र व ओम तथा कानों के बाला उतरवा लिए और तीनों लोग भाग गये। इस सनसनीखेज घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक भिण्ड ने थाना प्रभारी गोहद चौराहा निरीक्षक मनीष धाकड़ को शीघ्र घटना का खुलासा कर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया तथा मामले में फरार अज्ञात आरोपियों पर 10 रुपए का इनाम घोषित किया था।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव कुमार पाठक के निर्देशन तथा एसडीओपी गोहद महेन्द्र सिंह गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहद चौराहा मनीष धाकड़ एवं टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी में कई सीसीटीव्ही कैमरे चैक किए व मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जानकारी ली, तो शुक्रवार को उक्त लूट की घटना के दो संदिग्धों के लूटे गए मशरूका को कहीं बेचने की फिराक में डांग पहाड़ी तरफ से होकर जाने की सूचना मिली जो पुलिस द्वारा रास्ते में निगरानी रखकर संदिग्धों को रोककर पूछताछ की गई, तो उक्त घटना को पिपाहड़ी गांव के ही साथी तीसरे आरोपी ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए बुलाने पर आकर तीनों आरोपियों के मारपीट कर लूट की घटना घटित करना स्वीकार किया गया। दोनो आरोपी भोलू उर्फ शिवम् पांडे निवासी पोरसा, छोटू उर्फ छोटेलाल शर्मा निवासी सुकाण्ड को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मशरुका एक जोड़ी सोने के बाला, सोने का एक ओम (पेंडल) मय तीन मोती (कीमती करीब 60 हजार रुपए) तथा घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा मय तीन जिन्दा राउण्ड व चला हुआ एक कारतूस तथा घटना में उपयोग की गई स्पलेण्डर बाइक जब्त कर दोनों आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। इस तरह आरोपियों से करीब 1.50 लाख का मशरूका जब्त किया है। एक आरोपी थाना देहात जिला भिण्ड के फायरिंग के मामले में भी फरार होकर वांछित है, दोनों आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है, शेष तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक मनीष धाकड़, उपनिरीक्षक शहजाद खान, सउनि विशंबर सिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक वीरसिंह, जगन सिंह, आरक्षक परसराम रावत, पंकज, सतीश कुमार, आकाश, हरिओम धाकड़, चालक रामशंकर, सैनिक सुदामा की सराहनीय भूमिका रही।







