हाईवे पर हुए हादसों के घायलों से मिले संत, 20 नवंबर से बड़े आंदोलन की रणनीत

– ग्वालियर भिण्ड हाईवे को लेकर पूर्व सैनिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा पत्र
 – सेना के रिटायर्ड जनरल मिलेंगे सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से

भिण्ड, 08 नवम्बर। ग्वालियर भिण्ड हाईवे पर आए दिन रोज हादसे हो रहे हैं, सरकार पूरी तरह से 2028 तक टालने का मन बना रही है। सैनिक संगठन इंडियन वेटर्न ऑर्गेनाइजेशन के जिला संयोजक समाजसेवी सुनील फौजी ने बताया कि इंडियन वेटर्न ऑर्गनाइजेशन सैनिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगिंदर सिंह सेंगर ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर हाईवे पर हो रहे हादसों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि यह सड़क बेहद संकीर्ण है जिसे फोर लेन के संबंध में तुरंत कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने भिण्ड सैनिक संगठन को बताया कि जल्दी ही नितिन गडकरी जी से पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधि मण्डल मिलेगा।
दूसरी तरफ ग्वालियर भिण्ड हाईवे पर बरही के पास हुए हादसे के घायलों भूरे यादव पार्षद, जण्डेल सिंह भदौरिया, भाजपा नेता आशीर्वाद शर्मा से अपोलो हॉस्पिटल जाकर अखिल भारतीय संत समिति जिला अध्यक्ष संत कालीदास महाराज, संत डॉ. शिवप्रताप महाराज पीठाधीश्वर त्रिमूर्ति सरकार ने घायलों को हिम्मत बंधाई और आशीर्वाद दिया, ईश्वर से प्रार्थना की जल्दी ही हमारे नौजवान स्वस्थ होकर लौटेंगे।
संत कालीदास महाराज ने कहा कि ग्वालियर भिण्ड हाईवे सिक्स लेन बनाओ अभियान मानवीय विषय मानवीय मूल्यों की रक्षा करना सनातन संस्कृति का मूल मंत्र 30 फुट की सड़क को राष्ट्रीय हाइवे कहा जाता है, रोज हादसों में हमारे नौजवान जान गंवा रहे हैं, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नवंबर तक आश्वासन दिया था, अभी तक कुछ भी ऐसा नहीं दिख रहा है कि उम्मीद जगे। संत समाज ने कहा कि 20 नवंबर के बाद गौवंश बचाने और मानव जीवन बचाने के लिए बड़े अभियान की रणनीति बनाएंगे। संत डॉ. शिवप्रताप महाराज ने कहा कि संत समाज सड़क पर उतरता है तो यह सरकार के लिए ठीक नहीं, सरकार से निवेदन है कि ग्वालियर भिण्ड हाईवे निर्माण की दिशा में ठोस दस्तावेज प्रस्तुत करें।