भिण्ड, 08 नवम्बर। मौ थाना क्षेत्र के ग्राम रतवा में जमीनी विवाद को लेकर लाठी से पीट-पीट कर चाचा की हत्या करने वाले 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर को सुबह करीब 8.30 बजे आरोपियों के द्वारा बाबू सिंह परिहार पुत्र अमर सिह परिहार उम्र 53 साल निवासी ग्राम रतवा थाना मौ की लाठी-डण्डों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। फरियादिया कैलाशी देवी पत्नी स्व. बाबूसिंह परिहार उम्र 50 साल निवासी ग्राम रतवा की शिकायत पर से आरोपीगण के विरुद्ध थाना मौ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मौ पुलिस ने हत्या के मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। टीम के प्रयास, मुखबिर तंत्र और तकनीकी सहायता से ग्राम रतवा में विद्युत फीडर के पास हुए कत्ल के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लाठी जब्त की है। जिसने पूछताछ में बताया कि जमीनी विवाद पर से योजनाबद्ध तरीके से ग्राम रतवा में विद्युत फीडर के पास रास्ते में पहुंचकर अपने चाचा बाबू सिंह परिहार पुत्र अमर सिंह परिहार निवासी ग्राम रतवा की लाठी-डण्डों से मारपीट कर हत्या कर दी। जिस पर से पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
इस कार्रवाई में मौ थाना प्रभारी निरीक्षक रघुवीर मीणा, उपनिरीक्षक प्रवेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह भदौरिया प्रधान आरक्षक सकील मोहम्मद, सुनील शर्मा, आरक्षक पदम सिंह, शत्रुघन सिंह गुर्जर, अरविन्द सिंह, गजेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र सिह गुर्जर, मोनू किरार, पंकज शुक्ला, धर्मेन्द्र प्रजापति, चालक अचित्र सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।







