भिण्ड, 08 नवम्बर। जिले की अटेर थाना पुलिस ने गत 29 अक्टूबर को ग्राम रिदौली में हुए हत्याकाण्ड में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर को ग्राम रिदौली निवासी फरियादी कैलाश पुत्र खिलवन बाल्मीक ने दो व्यक्तियों के विरुद्ध गाय करव में घुसने के विवाद पर से मारपीट करने की शिकायत की थी। एमएलसी में रीड की हड्डी में चोटें होना पाई गई। ततपश्चात इलाज के दौरान 2 नवंबर को फरियादी कैलाश बाल्मीक की मृत्यु हो जाने से प्रकरण में धारा 103(1) बीएनएस इजाफा की गई। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा टीम गठित की गई एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष निर्देश दिए। एएसपी संजीव पाठक के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी अटेर रविन्द्र वास्कले के सतत निर्देशन में पुलिस टीमों द्वारा गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। शनिवार को अटेर थाना प्रभारी रामनरेश यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रकरण के आरोपी अपने बीहड़ बाले खेत के आस-पास देखे गए हैं। जिस सूचना पर हमराह फोर्स के साथ दविश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठियां जब्त की गई हैं। इस कार्रवाई में निरीक्षक रामनरेश यादव, उपनिरीक्षक रामशरण शर्मा, बृजेन्द्र सिंह तोमर, सउनि हुकम सिंह चौधरी, आरक्षक अकिंत शर्मा, मनीष पारासर, हृदेश यादव, पदम सिंह, सरजीत, संजय आदि की सराहनीय भूमिका रही।







