– श्रम निरीक्षक को योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने निर्देश
– शहर स्वच्छ और साफ वातावरण में रखने नगरीय निकायों को किया निर्देशित
भिण्ड, 08 नवम्बर। श्रम विभाग एवं नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक कलेक्टर किरोड़ीलाल मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सहित नगरीय निकाय सीएमओ और श्रम निरीक्षक उपस्थित रहे।
कलेक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने श्रम विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन और श्रमिकों को मिलने वाले लाभ की प्रगति की समीक्षा कर योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने तथा लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में नालियों की सफाई करने और शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शहर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से सड़कों की सफाई, कूड़ा-कचरे की समय पर उठान और डंपिंग यार्ड तक कूड़ा पहुंचाने की प्रक्रिया को प्रभावी रूप से संचालित करें ताकि शहर स्वच्छ और साफ वातावरण में रह सके। सीसी सड़क के दोनों ओर जल निकासी का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रगतिरत कार्यों में नियमानुसार समय-समय पर भुगतान किया जाए ताकि निर्माण कार्य प्रभावित न हो। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने पर जोर दिया और कहा कि भुगतान में देरी से निर्माण कार्यों में बाधा आने की संभावना रहती है, इसलिए भुगतान प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखना आवश्यक है। नगर पालिका अधिकारियों को समग्र ई-केवाईसी कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिए।







