– शिक्षक की सामाजिक गरिमा को धूमिल करने पर डीईओ ने की कार्रवाई
भिण्ड, 30 अक्टूबर। जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड ने उच्च श्रेणी शिक्षक (उच्च पद प्रभार) मूल पद सहायक शिक्षक शा. माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुरा बीटीआई भिण्ड रामेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा शिक्षक की सामाजिक गरिमा को धूमिल करने पर मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए मुख्यालय विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भिण्ड में नियत किया है। निलंबन अवधि में रामेन्द्र सिंह कुशवाह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
मौ में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम 31 अक्टूबर को
मौ। सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे मौ नगर में नरसिंह मन्दिर से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारंभ होगा, जो कृषि उपज मण्डी समिति मौ के परिसर में संपन्न होगी। भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामअख्तियार सिंह गुर्जर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाहा, आईटी सेल प्रभारी रामू कुशवाह ने देश की एकता के लिए इस दौड़ में नगर के सभी वर्ग के धावकों से अवश्य भागीदारी करने की अपील की है।







