– अन्य सचिवों को भी समय सीमा में आवास की मनरेगा मजदूरी प्रदाय करने के दिए निर्देश
भिण्ड, 30 अक्टूबर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद पंचायत भिण्ड अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में लाभ प्राप्त ग्राम पंचायत मीसा के हितग्राही मुख्तयार खान द्वारा शिकायत की गई कि उसके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत प्राप्त किस्त का उपयोग कर लिया गया है, लेकिन उसे आवास में प्राप्त होने वाली मनरेगा मजदूरी का पैसा नहीं मिल रहा है।
शिकायत की जांच ऑनलाइन मनरेगा पोर्टल पर कराई गई, जांच में पाया गया कि ना केवल मुख्तार खान अपितु ग्राम पंचायत मीसा के अन्य 12 आवास हितग्राहियों को एक भी दिवस की मनरेगा मजदूरी प्रदान नहीं की गई है। जबकि शासन निर्देश अनुसार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड द्वारा गत 11 सितंबर की पंचायत सचिवों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि आवास की किस्तों के साथ-साथ मनरेगा मजदूरी के मस्टर आवश्यक रूप से लगाए जाएं। पंचायत सचिव मीसा दयाराम श्रीवास द्वारा शासन तथा वरिष्ठ के निर्देशों की अव्हेलना किए जाने के कारण उन्हें विहित प्रक्रिया अनुसार कारण बताओ सूचना पत्र देकर उनका 7 दिवस का वेतन काटा गया है तथा अन्य सचिवों को भी समय सीमा में आवास की मनरेगा मजदूरी प्रदाय करने के निर्देश दिए गए हैं।







