किसानों की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के नाम कलेक्टर को 31 अक्टूबर को ज्ञापन सौपेंगी

– बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों की जानकारी लेने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल का ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा
– जिला कांग्रेस कार्यालय पर इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं सरदार वल्लभ पटेल की जयंती मनाई जाएगी

भिण्ड, 30 अक्टूबर। जिला कांग्रेस कमेटी मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश से जिले में किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। त्रिपाठी ने बताया कि जिले में फसलों के नुकसान की वास्तविक स्थिति को जानने के लिए ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस नेतागण कई गांवों का दौरा करेंगे और किसानों की समस्याओं को लेकर 31 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश के कृषि मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन पत्र सौपेंगे।
त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल गोहद विधानसभा के ग्राम सर्वा में सुबह 10 बजे, फतेहपुर 10:30 बजे, मेहंगाव विधानसभा के ग्राम श्यामपुरा 11 बजे, चपरा 11:30 बजे, कृपेकापुरा दोपहर 12 बजे, राऊपुरा 12:30 बजे, कलियानपुरा 12:40 बजे, गोरमी एक बजे, सुनारपुरा 1:20 बजे, अटेर विधानसभा के ग्राम पिथनपुरा 1:30 बजे, ऐंतहार 1:40 बजे किसानों से मिलेंगे। किसानों की समस्याओं को लेकर दोपहर 2:30 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे। जिला कांग्रेस कार्यालय पर दोपहर 3 बजे पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाते हुए विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी एवं 4 बजे इटावा चुंगी पर इन्दिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।