पूर्व विधायक रायसिंह बाबा की पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजली सभा 29 अक्टूबर को

भिण्ड, 28 अक्टूबर। मेहगांव क्षेत्र के कद्दावर नेता रहे पूर्व विधायक रायसिंह भदौरिया बाबा की 12वीं पुण्यतिथि पर 29 अक्टूबर को उनके गृह गांव मानहड़ में समाधी स्थल वाटर पंप हाउस के पास श्रृद्धांजली सभा आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उनके प्रपौत्र हर्षवर्धन सिंह भदौरिया ने दी है।
हर्षवर्धन सिंह ने ग्राम वासियों, राजनेताओं, समाजसेबियों, गणमान्य नागरिकों से अपील की है। 29 अक्टूबर बुधवार को दोपहर 12 बजे ग्राम माहनड़ पहुंचकर पूर्व विधायक रायसिंह बाबा की प्रतिमा को माल्यार्पण कर उन्हें श्रृद्धांजली अर्पित करें।